शुभमन गिल जल्द बनेंगे वनडे टीम के कप्तान, रोहित शर्मा को करेंगे रिप्लेस, दिग्गज क्रिकेटर का दावा

शुभमन गिल जल्दी ही वनडे टीम के कप्तान भी बन सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने यह दावा किया है. भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद से ही गिल के वनडे टीम का कप्तान बनने की खबरें चल निकली हैं. अभी भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं.
इंग्लैंड दौरे से पहले जब शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी दी गई थी तो कई दिग्गजों को यह बात रास नहीं आई थी. कहा जा रहा था कि कई सीनियर क्रिकेटरों के अनुभव को नजरअंदाज कर गिल को कप्तान बनाया गया है, जो सही नहीं है. शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर इन आशंकाओं को दूर कर दिया है. उन्होंने ना सिर्फ सीरीज में सबसे अधिक 754 रन बनाए, बल्कि सीरीज भी 2-2 से बराबर कराई.
वनडे टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं गिल
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम और कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की. उन्होंने साथ ही कहा, ‘उन्हें (शुभमन) वनडे की कप्तानी भी मिलेगी क्योंकि हमें नहीं पता कि रोहित शर्मा कितने समय तक कप्तान बने रहेंगे. गिल तैयार हैं. वे सफेद गेंद क्रिकेट (वनडे-टी20 ) में रन बनाते हैं. उन्होंने यहां टेस्ट में कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को फ्रंट से लीड किया.’
गिल ने टेस्ट कैप्टेंसी को दोनों हाथों से लपका
मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘जब आप युवा टीम के साथ जाते हैं, तो आपको दो काम करने होते हैं. पहला खुद रन बनाना और दूसरा बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करना. उनके लिए कुल मिलाकर एक शानदार दौरा रहा. शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में मिले मौके को दोनों हाथों से लपका. जब वे कप्तान बने, तो कई सवाल उठे कि उन्हें कप्तान क्यों बनाया गया. खासकर उनके टेस्ट रिकॉर्ड की बात की गई लेकिन अब सबकुछ पीछे छूट गया है.
रोहित दो फॉर्मेट से ले चुके संन्यास
भारतीय वनडे टीम की बात करें तो नियमित कप्तान रोहित शर्मा अब सिर्फ इसी फॉर्मेट में खेलते हैं. वे टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में रोहित के वनडे करियर को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं कि क्या वे टेस्ट से संन्यास के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट में कप्तान बने रहेंगे.