शादी से पहले लड़का हो या लड़की ज़रूर अपनाएं ये मेडिकल टेस्ट

शादी सिर्फ दो लोगों में ही नहीं, दो परिवारों में होती है। जिससे दो परिवार आपस में मिल जाते है और एक संबंध बन जाता है। दो कपल में सिर्फ इमोश्नल ही नहीं, शारिरीक व मानसिक रूप से भी मेल होता है। आजकल कपल में मेडिकल परेशानी ज्यादा देखी जाती है। इसलिए आपके लिए ये जानकारी ज़रूरी है कि आपको कौन से मेडिकल टेस्ट कराने चाहिए। इससे न सिर्फ आप अपनी सेहत की हिफाजत कर सकते हैं, बल्कि भविष्य में होने वाली संतान की सेहत के लिए भी बेहद जरूरी हैं.
थैलेसीमिया टेस्ट
थैलेसीमिया एक जेनेटिक बीमारी है. अगर दोनों पार्टनर थैलेसीमिया माइनर के पेशेंट हैं, तो उनके बच्चे को थैलेसीमिया मेजर होने का खतरा होता है, जो सीरियस ब्लड डिसऑर्डर होता है. इस टेस्ट से आप वक्त रहते पता लगा सकते हैं कि आप या आपके पार्टनर में ये बीमारी है या नहीं.
फर्टिलिटी टेस्ट
अगर आप जल्दी पैरेंट्स बनने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो महिला और पुरुष दोनों का फर्टिलिटी प्रोफाइल चेक करना समझदारी है. इससे रिप्रोडक्शन से जुड़ी किसी भी परेशानी का पहले से पता लग सकता है और वक्त पर हल निकाला जा सकता है.
जेनेटिक या फैमिली डिसऑर्डर टेस्ट
अगर किसी परिवार में डायबिटीज, हार्ट डिजीज, हाइपरटेंशन या मेंटल प्रॉब्लम की हिस्ट्री है, तो इसकी जानकारी और टेस्ट शादी से पहले बेहद जरूरी होती है.
Manisha Pal