अंतरराष्ट्रीयअन्यजानकारी
विमान के इंजन में लगी आग !

दक्षिणी तुर्किये के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रूसी विमान के इंजन में आग लग गई।
मंत्रालय ने कहा कि अजीमुथ एयरलाइंस की तरफ से संचालित सुपरजेट 100 प्रकार के विमान ने सोची से उड़ान भरी थी।
जिसमे 89 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। विमान के बाईं ओर से आग की लपटें निकल रही थी।आपातकालीन दल के कर्मचारयो ने आग को बुझाया ।