गोंडा
लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा किया गया पौधारोपण

*गोण्डा*
पर्यावरण जागरूकता माह के अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम को सार्थक करते हुए लायंस क्लब गोण्डा सेवा द्वारा दूसरे चरण में प्राथमिक पाठशाला खैरा खास, पड़री शंकर एवं ग्राम निधि से निर्मित पोखरा के आस पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें 51 पौधों को रोपित किया गया व 21 पौधों को वहाँ उपस्थित ग्रामीणों को वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब गोंडा सेवा के अध्यक्ष लायन बसंत नेवटिया, लायन अमित पांडे, लायन राजीव अग्रवाल, लायन अजय मित्तल, लायन राजकुमार जायसवाल, लायन चंद्रकेश मिश्रा, लायन सुशील जालान, लायन पवन जायसवाल, लायन मुकेश अग्रवाल, लायन अमर अग्रवाल, लायन विपुल मोदी, लायन अजय गर्ग, लायन दीपक गर्ग, लायन देवेंद्र जायसवाल एवं प्रधान प्रतिनिधि सुरेश चंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।