अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी मिनी बस

नालंदा से मिथुन कुमार की रिपोट
एक यात्री की मौत दर्जन भर जख्मी, ड्राइवर और खलासी बस को स्टार्ट कर नीचे उतर यात्रियों को बैठाने का कर रहे थे काम
*नालंदा में यात्रियों से भरी मिनी बस शुक्रवार को अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकसौरा मोड़ के समीप की है। इस घटना में एक सवार की मौत हो गई जबकि दर्जन भर यात्री जख्मी हो गए। बस चिकसौरा के पभेड़ी से हिलसा आ रही थी।*
*घटना के संबंध में बताया जाता है कि मिनी बस चिकसौरा के पभेड़ी से यात्रियों को लेकर हिलसा बाजार आ रही थी। तभी चिकसौरा मोड़ पर बस को रोककर चालू अवस्था में यात्रियों को बस पर बैठाया जाने लगा। ड्राइवर और खलासी दोनों बस से नीचे उतर गए थे। तभी अचानक बस आगे बढ़ने लगी और सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बस के आगे बढ़ाने की वजह हैंड ब्रेक बताई जा रही है। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।*