Weather
लखनऊ साहित 14 ज़िलो मे भारी बारिश की संभावना

मेरठ डेस्क सदिया
उत्तर प्रदेश में अगले सात दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। लखनऊ सहित 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
21 सितंबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक और बारिश की संभावना बनी रहेगी।पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ हिस्सों में बरसात के साथ ही 30 से 50 किलोमीटर की गति से तेज हवा चलने की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर गाजीपुर, सुल्तानपुर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है।