लखनऊ
लखनऊ में बेटे के साथ मिलकर पत्नी व चार बेटियों की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चारबाग के होटल में बेटे के साथ मिलकर पत्नी व चार बेटियों की हत्या करने के आरोपी बदर को गिरफ्तार कर लिया गया है।बदर पर पुलिस ने 25,000 का इनाम घोषित कर रखा था।
चारबाग के पास होटल शरणजीत में बदर ने बेटे अरशद के साथ पांच हत्याएं कर दी थीं। उसके बाद अरशद ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन बदर फरार हो गया था।
आगरा निवासी अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर मां अस्मा (49) बहनें अल्शिया (19) रहमीन (18) अक्सा (16) और आलिया (9 ) की चारबाग के होटल में हत्या कर दी थी।
31 दिसंबर की रात में दोनों ने सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था। वारदात के बाद अरशद ने सरेंडर कर दिया था जबकि बदर भाग निकला था। नाका थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।