हावड़ा-मुंबई मेल चरधरपुर में पटरी से उतरी, 2 की मौत, 20 घायल !
झारखंड के चरधरपुर डिवीजन के पास सुबह-सुबह हावड़ा-मुंबई पैसेंजर ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा से गुजर रही हावड़ा-मुंबई मेल से टकरा गई। सभी घायल यात्रियों को जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया।
घटना के बाद भारतीय रेलवे ने हावड़ा-तितलगढ़-कांताबंजी एक्सप्रेस, खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और एलटीटी-एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें रद्द कर दीं।
इससे पहले 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 20 लोग घायल हो गए थे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र से सवाल करते हुए कहा, “लगभग हर हफ्ते दुःस्वप्नों की यह शृंखला, रेलवे पटरियों पर मौतों और चोटों का यह अंतहीन सिलसिला: हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे?”