यूपी के शख्स ने बेंगलुरु में की आत्महत्या, टीशर्ट पर लिखा जस्टिस इज़ डियू पत्नी ने दर्ज कराए थे 9 केस l
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक इंजीनियर ने पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। अपने पीछे शख्स 24 पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ गया है। 34 वर्षीय शख्स बेंगलुरु स्थित मराठाहल्ली का निवासी था। सुसाइड से दौरान शख्स ने जो टीशर्ट पहनी थी उस पर एक पन्ना चिपका हुआ था जिस पर लिखा था.जस्टिस इज़ डियू संदेह जताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या का कदम पत्नी और उसके परिवार से बहुत ज्यादा परेशान होने के बाद उठाया है। मृतक अतुल सुभाष उत्तर प्रदेश का निवासी था।
सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले एक एनजीओ को व्हाट्सएप मैसेज भी किया था जो महिलाओं द्वारा घरेलू हिंसा करने के मामलों पर काम करता था। युवक ने एनजीओ को भी जानकारी दी थी कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।
युवक के घर में पाया गया कि वहां की दीवारों पर भी प्रिंटआउट लगे थे जिस पर लिखा था जस्टिस इज़् डियू अतुल की पत्नी ने उसके खिलाफ यूपी के जौनपुर में दहेज, हत्या के प्रयास समेत कुल 9 मामले दर्ज करा रखे थे। अतुल बीते तीन दिनों से ही आत्महत्या की योजना बना रहा था।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि अतुल ने अपने चार वर्षीय बेटे के लिए एक गिफ्ट भी छोड़ा है। 24 पन्ने के सुसाइड नोट में अतुल ने शोषण, वसूली और भ्रष्टाचार का जिक्र किया है। अतुल ने एक आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है जिसमें उसने जौनपुर स्थित परिवार अदालत के एक जज, पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिजनों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उसने कहा है कि उसके और परिवार वालों के खिलाफ 9 केस दर्ज कराए गए थे जिसकी वजह से उसे आए दिन बेंगलुरु से जौनपुर सफर करना पड़ता था।
अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि अतुल के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।उनकी शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगीl