उत्तर प्रदेशक्राइम
बरेली मे खुद को किन्नर बताने वाले ने आठ साल की बच्ची से किया दुष्कर्म
खुद को किन्नर बताने वाले ने आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म किया। मामला जब कोर्ट पहुंचा तो किन्नर होने का हवाला देकर कहने लगा कि वह तो दुष्कर्म कर ही नहीं सकता।
लेकिन कोर्ट के आदेश पर जेल प्रशासन ने जब उसका एसजीपीजीआई में लिंग परीक्षण कराया तो वह पुरुष निकला।
इसी आधार पर स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट न्यायालय संख्या तीन उमाशंकर कहार ने उसे 20 साल कैद की सुजा सुनाई है।
12 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की रकम पीड़िता को बतौर पुनर्वास देने का आदेश दिया है। बच्ची की मां ने 9 अप्रैल 2022 को पड़ोस में रहने वाले फरीन किन्नर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।