रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का लिया गया जायजा

*गोण्डा*
रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्रांन्तर्गत विभिन्न प्रमुख चौराहों, कस्बों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई तथा उन्हे सतर्क व मुस्तैद रहते हुए भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने, महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के दौरान जनपद के सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। सभी थानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करने, स्थानीय नागरिकों से संवाद बनाए रखने तथा प्रत्येक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया है। महोदय द्वारा इस दौरान आमजन से अपील की गई कि वे रक्षाबंधन पर्व को शांति, सौहार्द एवं भाईचारे के वातावरण में मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही किसी भी समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल थाने, पुलिस कंट्रोल रूम (112) या सोशल मीडिया के आधिकारिक माध्यमों पर दें, जिससे त्वरित पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
*इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।*