उत्तर प्रदेश
यूपी में बढ़ा नॉन-लेदर फुटवियर सेक्टर, 22 लाख रोजगार सृजित होंगे

उत्तर प्रदेश ने ‘फुटवियर, लेदर व नॉन-लेदर सेक्टर डेवलपमेंट पॉलिसी-2025’ को मंजूरी दी है। इस नीति से 22 लाख नए रोजगार सृजित होने और क्षेत्र को अग्रणी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कानपुर, उन्नाव और आगरा जैसे मुख्य शहरों में विशेष प्रोत्साहन पैकेज दिए गए हैं: 25-35% भूमि सब्सिडी, स्टांप ड्यूटी में 100% छूट, ईपीएफ प्रतिपूर्ति, बिजली तथा लॉजिस्टिक्स पर सब्सिडी, और अनुसंधान-विकास हेतु ₹1 करोड़ तक फंड उपलब्ध रहेगा। लक्ष्य है कि चार वर्षों में फुटवियर व लेदर निर्यात ₹4.7 अरब डॉलर से बढ़ाकर ₹8 अरब डॉलर हो। इससे उद्योग को एकीकृत बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक गतिविधियाँ मजबूत होंगी।