मेरठ में 20 वर्षीय युवक शुभम ने गृहक्लेश के चलते खुद को सीने में गोली मार ली

मेरठ में गंगानगर क्षेत्र के कसेरूबक्सर में उस समय सनसनी फैल गई। जब युवक शुभम(20) ने गृहक्लेश के चलते खुद को सीने में गोली मार ली। घटना के वक्त वह घर में अकेला था। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े और उसे लहूलुहान हालत में पाया।
शुभम के पिता अनिल मूल रूप से हरिपुर (हस्तिनापुर) के रहने वाले हैं और अपने तीन बेटों के साथ गंगानगर में किराए पर रहते हैं। अनिल और उनके बेटे मजदूरी करते हैं। दो बड़े बेटे हरिद्वार कांवड़ यात्रा पर गए हुए हैंl
छोटा बेटा शुभम घर में अकेला था।जब शाम करीब 7 बजे उसने तमंचे से खुद के सीने में गोली चला दी।गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर में घुसे तो शुभम जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था।
पड़ोसियों ने तुरंत डायल-112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस शुभम को दिव्य ज्योति हॉस्पिटल ले गई, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।गंगानगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने शुभम के पिता से पूछताछ की और यह जानने की कोशिश की कि तमंचा कहां से आया।
सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला गृहक्लेश का प्रतीत हो रहा है।अभी तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत या तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।