उत्तर प्रदेशमेरठ
मेरठ में बाल मजदूरों के खिलाफ कार्रवाई 8 दुकानों से 11 बाल मजदूरों को मुक्त कराया

व्यापार बंधु की बैठक में शहर के चौराहों पर बच्चों द्वारा भीख मांगने और दुकानों पर बाल श्रम की शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम विभाग और एएचटीयू की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
हापुड़ अड्डा चौराहा के आसपास की दुकानों पर निरीक्षण के दौरान आठ दुकानों पर कुल 11 किशोर श्रमिक काम करते मिले।
सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उनसे काम कराने वाले सभी आठ दुकानदारों को श्रम विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है तथा उनके खिलाफ न्यायालय में केस दायर किया जाएगा।