मेट गला में बौलीवुड से लेकर हौलीवुड तक की एक्ट्रेस ने प्रग्नेंसी में की शिरकत

साल 2025 का मेट गला, रेड कार्पेट शुरू हो चुका है. जहां बौलीवुड से लेकर हौलीवुड की तमाम हस्तियां अपनी अलग-अलग पोशाक में कमाल करती हुई दिखाई दे रही है. उनके आउटफिट मानों इवेंट में चार चांद लगा दे रहे हैं. ऐसे में इस बार हैरान और अलग बात ये है कि बौलीवुड की जानी मानी हस्ती कायरा अडवाणी अपने आउटफिट के साथ और प्रग्नेंसी में मेट गला पहुंची है.
प्रेग्नेंट कायरा का आउटफिट भी लोगों के बीच तहलका मचा रहा है. कायरा प्रेग्नेंसी में रेड कार्पेट में नारी सक्शतिकरण को दिखाती हुई नजर आई. उन्होंने मशहूर भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता का आउटफिट कैरी किया है. जो बेहद ही हट कर है. गौरव गुप्ता ने विषेश रूप से कायरा की प्रेग्नेंसी को ध्यान में रख कर ये आउटफिट तैयार किया है.
इस साल का मेट गाला 5 मई को न्यूयॉर्क शहर के मशहूर मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हो रहा है. मेट गाला 2025 का थीम है ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’, जो ब्लैक फैशन, ब्लैक कम्यूनिटी में पहचान की क्रिएटिविटी और सेल्फ एक्सप्रेशन को आकार देने में टेलरिंग की भूमिका निभा रहा है.
रेड कार्पेट पर सिर्फ कायरा ही ऐसी एक्ट्रेस नहीं है जो प्रेग्नेंसी में पहुंची है बल्कि हौलीवुड की रिहाना भी प्रेग्नेंट आउटफिट के साथ नजर आई. वे भी थीम के अनुसार ब्लैक गाउन में नजर आई. एक्ट्रेस प्रग्नेंसी फेस को खूब एंजॉय कर रही है. इनके अलावा प्रियंका चौपड़ा, दिपिका पादुकोण भी ब्लैक एंड व्हाइट कॉस्ट्यूम में दिखीं.
Manisha Pal