अगर बिहार में लालू सरकार आया तो?.. कैमूर दीलीप 2005 वाला दिन …?

कैमूर: कैमूर जिले के सर्किट हाउस भभुआ पहुंचे बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू यादव और उनके परिवार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू यादव और उनका परिवार फादर ऑफ क्राइम है. वहीं माई बहन योजना पर उन्होंने कहा कि इस देश में सबसे ज्यादा मुफ्त बांटने वाले अरविंद केजरीवाल थे जनता ने नकार दिया तो इनको भी जनता नहीं पूछने वाली है. लालू यादव के राज में अपहरण के मामले सीएम आवास से सुलझा करते थे यह उनके परिवार के सदस्य ने ही पोल खोल के रख दिया है.अब लालटेन युग खत्म हो चुका है बिजली का युग आया है.
दिलीप जायसवाल लालू परिवार पर क्या कहा?
दिलीप जायसवाल ने कहा कि 2005 तक विपक्ष के शासनकाल में लूट अपहरण हत्या जैसी घटनाएं हो रही थी. अब उनके रिश्तेदार भी खुलकर बोल रहे हैं कि मुख्यमंत्री के आवास से अपहरण का समझौता होता था. बिहार की जनता माले और राजद जैसे नक्सली और मानसिकता के लोगों का समर्थन करने वाले लोग हैं और जो लोग अमन चैन पसंद नहीं करते हैं वैसे लोगों को जनता नकारेगी. अब लालटेन युग खत्म हो गया बिजली का जमाना आ गया है.
लालू यादव को भारत रत्न देने पर क्या कहा?
के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी सजायाफ्ता आदमी को जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा काट चुका है. उसको भारतरत्न मिलता है क्या? ये सब फालतू बोल कर मनोरंजन करने का काम कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष अगर लालू यादव के बेटे नहीं होते तो नौवीं पास हमारा और आपका बेटा नेता नहीं बन सकता. नेता प्रतिपक्ष वेंटिलेटर पर चल रहे हैं. इन लोगों ने अपराधी प्रवृत्ति और अपराधी को पैदा किया है. इनके द्वारा जो अपराध का माहौल बनाया गया है उसी को हम लोग आज झेल रहे हैं.