मालगाड़ी की चपेट में आकर चचेरे भाई बहन की मृत्यु, जांच में जुटी पुलिस

गोंडा
कोतवाली इटियाथोक अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर चचेरे भाई बहन का छत विछत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है की दोनों की मालगाड़ी के चपेट मे आने से कटकर दर्दनाक मौत हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस नें दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम को भेजते हुए घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। दरअसल, इटियाथोक थाना क्षेत्र के गोण्डा बढ़नी रेल प्रखंड पर खिरौरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग से 700 मीटर गोण्डा के तरफ सोमवार सुबह ग्रामीण नें रेलवे ट्रैक पर एक युवक व एक युवती का छत विछत शव पड़ा देखा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस नें युवक और युवती के शवों को कब्जे में लेकर आस पास के लोगों से शिनाख्त कराई। पुलिस शिनाख्त में युवक की पहचान थाना क्षेत्र के जैसराज पासवान पुत्र रामदेव पासवान उम्र करीब 28 बर्ष निवासी खिरोरा शहबाजपुर व युवती की पहचान निशा पुत्री जगराम उम्र करीब 25 बर्ष निवासिनी उपरोक्त गाँव के रूप मे हुई है। दोनों का आपस मे चचेरे भाई- बहन का रिस्ता बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मालगाड़ी के चपेट में आने से दोनों की बीती रात मे मौत हुई है। वहीं इस घटना को लेकर गाँव मे कुछ हटकर जनचर्चा है किन्तु मिडिया को कैमरे पर कोई कुछ बताने को राजी नहीं है। दबे जुबान मे कुछ लोगो ने बताया की किसी बात को लेकर दोनों ने एक साथ बीती रात ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है की युवक विवाहित है और वह एक बच्ची का पिता है जबकि युवती अविवाहित है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मौत के स्पस्ट वजह का पता नहीं चल सका। अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पूर्वी मनोज कुमार रावत ने कहा की दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर सभी विन्दुओ पर जांच पड़ताल शुरू की गई है।