बिहार

मांगों को लेकर पीडीएस डीलरों की हड़ताल शुरू।

नालंदा से मिथुन कुमार की रिपोर्ट

नालंदा में फेयर प्राइस डीलर एसोशिएशन के आह्वान पर नालंदा जिले के सभी पीडीएस डीलर शनिवार से ही हड़ताल पर चले गए हैं. पीडीएस डीलर के हड़ताल पर चले जाने से जनवितरण प्रणाली दुकानों पूरी तरह से ठप हो गई है. इसकी जानकारी डीलर संघ के अध्यक्ष उदय कुमार और सचिव अमलेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि हमलोग आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. मांगों में प्रथम मांग है कि डीलरों द्वारा मार्जिन मनी 300 रुपये प्रति क्विंटल करने दूसरी मांग है कि पूर्व की तरह साप्ताहिक छुट्टी घोषित करने तीसरी मांग है कि सरकार की तर्ज पर 30 हजार रुपया मासिक मानदेय करने, चौथी मांग है कि अनुकंपा में 58 वर्ष की बाध्यता को खत्म करने, पंचमी मांग है कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सरकारी कर्मी घोषित करने षष्ठी मांग है कि 10 लाख रूपये का जीवन बीमा लागू करने, सप्तमी मांग है कि 4 जी पॉस मशीन बदलकर नया 5जी पॉस मशीन दिया जाए और आठवीं मांग है कि चावल गेहूं के अलावे अन्य जीवन उपयोगी वस्तुएं पीडीएस के द्वारा वितरित किया जाने की मांग की है. वहीं मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर टीम

बनाकर भ्रमण भी किया जाएगा ताकि हड़ताल को सफल बनाया जा सके. वहीं डीलर संजय पासवान ने कहा कि मशीन भी जमा करना पड़ेगा तो कर देंगे जबतक मांग पूरी नहीं होती है तबतक मांग जारी रहेगा. इस अवसर पर डीलर संजय पासवान, पिंटू कुमार यादव, स्वार्थ पासवान, अरविंद पासवान, संतोष पासवान, सिकंदर कुमार, अमलेश प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद और बाल्मीकि प्रसाद समेत दर्जनों डीलर मौजूद थे.

चंडी. प्रखंड के 69 जनवितरण

दुकानदार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 1 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है. बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोशिएसन के बैनर तले सभी डीलर ने प्रखंड परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, सचिव नरेश पासवान ने कहा कि सरकार हमलोग जनवितरण दुकानदार को फुसला फुसला कर दोरंगी नीति अपनाती रहेंगे. हमारे ही प्रखंड के ही रहने बाले जिलाध्यक्ष अम्बिका यादव 20 जनवरी के शाम से पटना के गर्दनीबाग के धरना स्थल पर आमरण अनशन पर बैठकर पूरे राज्य के डीलर के हक़ हकूक की लड़ाई लड़ रहे है. इस दौरान वे काफी कमजोर हो गए है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button