डिलीवरी की तारीख बताओ, उठवा लेंगे…अब सीधी MP राजेश मिश्रा ने दी सफाई, बोले- मेरा ऐसा कोई इरादा….

मध्य प्रदेश के सीधी जिले की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू ने खराब सड़कों का मुद्दा उठाया था. इस पर बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा ने एक अजीबोगरीब सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि डिलीवरी की डेट बता दें, उठवा कर अस्पताल में भर्ती करा देंगे. उनके इस बयान पर फिर जमकर राजनीति शुरू हो गई. अब सीधी सांसद ने अपनी सफाई में बड़ा बयान दिया है. उनका साफ कहा है कि किसी तो तकलीफ पहुंचाने की उनकी कोई मंशा नहीं थी. बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी. मैंने कहा था हम अस्पताल के स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, जननी एक्सप्रेस के माध्यम से उठाकर अस्पताल में भर्ती करेंगे.
सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि किसी महिला को लेकर इस तरह की बात नहीं कह सकते. हम संस्कारिक पार्टी के लोग है. हमारी भाषा में अक्सर ऐसा बोल देते हैं.
लीला साहू ने उठाया था सड़क का मुद्दा
गर्भवती लीला साहू गर्भवती ने कहा था कि ओ सांसद जी, जब आपमें रोड बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया. पहले बता दिया होता, तो मैं बड़े नेताओं से मिलती. नितिन गडकरी जी से मिलती, नरेंद्र मोदी जी से मिलती. उनसे मिलती तो अर्जी देती. हम बता दे रहे हैं कि हम गर्भावस्था में हैं. 9वां महीना चल रहा है हमारा. इस खराब सड़क में जो भी करवाना है, करवाइए और तुरंत करवाइए. हमारे साथ कुछ होगा, तो जिम्मेदार आप ही होंगे.’
इंफ्लुएंसर लीला साहू ने गांव की बदहाल सड़क को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला. इन दिनों सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र में खड्डी खुर्द से गजरी गांव तक 10 किलोमीटर की सड़क आने-जाने लायक नहीं है. इस खराब सड़क को लेकर यूट्यूबर लीला साहू 1 साल से आवाज उठा रही हैं. एक वीडियो में लीला ने बघेली भाषा में नेताओं को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि उन्हें हेलीकॉप्टर से नहीं, सड़क से राहत चाहिए.
गौरतलब है कि सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने लीला की गर्भावस्था को देखते हुए कहा था कि डिलीवरी से 7 दिन पहले उन्हें गांव से अस्पताल पहुंचा दिया जाएगा. इस पर लीला ने करारा जवाब दिया कि सिर्फ वो नहीं, गांव में और भी महिलाएं और मरीज हैं, सबको हेलीकॉप्टर से उठाया जाएगा क्या? जरूरत इमरजेंसी सुविधा नहीं, बुनियादी सड़क की है. पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने इस मुद्दे पर नसीहत दी, लेकिन लीला ने इसे नेताओं की बयानबाजी करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के टैक्स से चलती है, लेकिन विकास की जगह घोटाले हो रहे है.