महाराणा प्रताप की 485 वी जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई

*गोण्डा*
महा राणा प्रताप का 485 वां जयंती मां गायत्री इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग पैरामेडिकल साइंसेस चादनीं चौक मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख बाबू राम यादव और विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ विजय बहादुर सिंह ने महाराणा प्रताप के चित्र पर फूल माला अर्पित कर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी। जयंती के अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।विद्यालय के छात्र छात्राओं और पदाधिकारी ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।विद्यालय की छात्राओं कोमल, प्रांजल ,स्वाती, निशां, दिव्या ,कविता ने देश भक्ति के गीत गाया।गोष्ठी के माध्यम से समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुरीतियों को दूर करने के लिए संदेश दिया ।देश के लिए लड़ रहे सैनिकों का हौसला बढ़ाया ।मुख्य अतिथि बाबू राम यादव ने कहा कि महा राणा प्रताप सच्चे देशभक्त थे।वे दुश्मनों से लडते हुए अपने विरोधियों को परास्त किया। डॉ विजय बहादुर सिंह ने कहा कि महा राणा प्रताप हमारे देश के गौरव है उनके जीवन वृतांत से सभी युवाओं को सीख लेना चाहिए ।प्रशासक सरोज सिंह ,डॉ हिमांशु सिंह ,सुधांशु गुप्त ,डॉ मांडवी सिंह, डॉ दिव्य सिंह,शिब्बू सिंह, कोमल ,आदर्श सिंह, सूरज ,नीरज सिंह, विकास सिंह ,डॉ कमलेश सिंह ,सूर्यांश सिंह ,सूर्य प्रताप सिंह ,पिंकू सिंह आदि लोग उपस्थिति रहे।