मसकनवा गोंडा में विविध खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत मसकनवा कस्बे के इंडियन बैंक के पास विविध खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक बालिकाओं ने अपने हुनर का जलवा दिखाया।बालिकाओं में काफी जोश दिखा। उन्होंने बढ़चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जूनियर कबड्डी में लकी,कपिल,अभि,विधान,श्लोक सब सीनियर वर्ग कबड्डी चंदन ,तन्मय ,अंश, लकी, अम्बर, सीनियर वर्ग कबड्डी आकाश कान्हा विराट गौरव हर्ष जूनियर दौड़ में उत्कर्ष कपिल विधान ,सीनियर दौड में वशिष्ठ, सूरज गुप्ता और विशाल, जूनियर कुश्ती में अंश विधान लकी मोदनवाल ,सीनियर कुश्ती में हिमांशु ,राकेश ,अभि, पंजा लडान अंश, अखंड, अथर्व यादव और स्वंय ,शिवा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर माही,आध्या परी सीनियर वर्ग में रीमा, रिया, मिष्ठी, पलक ,ज्योति
सीनियर स्तर पर अजय, दीनदयाल, शिवा, कृष्णा
विजेता रहे।प्रतियोगिता में प्रतियोगितओं ने जमकर हिस्सा लिया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तालियां बजा कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी वंशज पूरन चन्द्र गुप्त विशिष्ट सुधांशु गुप्त, विशाल गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी वंशज पूरन चन्द गुप्त ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को निखारने का प्लेटफार्म और मौका मिलता है। हर वर्ष नाग़ पंचमी के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता की नीव करीब 72 साल पहले पूर्व प्रवक्ता समाजसेवी स्वर्गीय जानकी प्रसाद गुप्त ने डाली थी।संयोजक पूरन चन्द्र गुप्त,सुधांशु बसंत,श्याम बाबू, विशाल गुप्ता,मनोज गुप्ता, संतोष,पुनीत सौरभ,सचिन,संजय, सत्यम रहे।