POLITICSउत्‍तर प्रदेशगोंडा

मनकापुर तहसील की मसकनवा के राजा फार्म हाउस में श्रमजीवी यूनियन की हुई चाय पर चर्चा

गोंडा

आज बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मनकापुर तहसील की मसकनवा के राजा फार्म हाउस में बैठक जिलाध्यक्ष कैलाशनाथ वर्मा की अध्यक्षता व तहसील अध्यक्ष शोभनाथ पांडे के मौजूदगी में सम्पन्न हुई।अशफाक अहमद,श्याम बाबू कमल,संजय वर्मा के उपस्थिति में नव वर्ष के उपलक्ष्य में साथी सदस्यों ने जिलाध्यक्ष और तहसील अध्यक्ष का माला पहना कर स्वागत किया,वहीं नई सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों को जिलाध्यक्ष ने माला पहना कर स्वागत किया।सभी सदस्यों को नववर्ष की बधाई व परिचय पत्र,आपदा राशि पर चर्चा की गई।

बैठक में जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह दूसरी चाय पर चर्चा है इसके पूर्व बाजार में इटियाथोक के आसपास क्षेत्र के पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा की हुई थी इसके बाद कटरा बाजार में और आज तहसील मनकापुर के राजा फार्म हाउस मसकनवा में चाय पर चर्चा की गई है। आज के चर्चा में मोतीगंज से राकेश कुमार,राम कुमार मिश्रा, पूरन चंद गुप्ता, मानिक राम वर्मा,अनवारूल हसन,संदीप कुमार गुप्ता,राकेश कुमार सिंह, मोहम्मद खालिद, संजय कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गौड़,आरपी सिंह ,राजेश कुमार श्रीवास्तव, अंकित कुमार,दुर्गा सिंह पटेल,सुनील कुमार वर्मा अरुण त्रिपाठी सतीश वर्मा वहीदुल्लाह,सतीश वर्मा,अकबर अली,कृष्णगोपाल शर्मा,दिव्यांशु,प्रमोद शर्मा सहित चार दर्जन पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button