मनकापुर चीनी मिल दतौली से गन्ना बेच कर लौट रही टैक्टर ट्राली से भिंडी स्कार्पियो तीन घायल।

गोण्डा
मंगलवार की देर रात्रि एक टैक्टर ट्राली जो गन्ना बेच कर मनकापुर चीनी मिल दतौल से लौट रही थी कि स्कार्पियो गाड़ी उससे टकरा गई इस हादसे में स्कार्पियो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं टैक्टर चालक मौके से भाग गया। बताया जाता है गन्ना बेच लौट रही टैक्टर ट्राली मनकापुर चीनी मिल दतौली से लौट रही थी घना कोहरा के चलते स्कार्पियो ट्राली में भिड़ गई घटना की सूचना मिलने पर मोतीगंज थानाध्यक्ष अनीता यादव मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनीता यादव ने बताया इस हादसे में थाना धानेपुर क्षेत्र के रानी जोत के रहने वाले वाहन चालक माता प्रसाद पुत्र मनीराम ,विनोद पुत्र राम अधार व बब्लू पांडेय पुत्र कमल किशोर घायल हुए हैं जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने इलाज के लिए लखनऊ रिफर कर दिया जबकि एक का गोण्डा में इलाज चल रहा है । स्कार्पियो काफी क्षतिग्रस्त हो गई है दोनों वाहनों को हटवा कर यातायात बहाल कर दिया गया है।शेष अभी कोई प्रार्थना नहीं मिला है। प्रार्थना पत्र मिलने पर यथोचित कार्रवाई की जायेगी।।