यूपी के बागपत में दही से प्रताड़ित होकर महिला ने खाया जहर

आज भी 21वी सदी में लोगों की मानसिकता दहेज प्रथा को लेकर नहीं बदल रही 21वीं साड़ी में जीने वाला समाज आज सभी चीजों को लेकर तकनीकी संस्थानों के साथ बदलता तो जा रहा है लेकिन दहेज का कीड़ा आज भी लोगों के मन में बैठता जा रहा है दिमाग की तरह लोगों को खोखला कर रहा है वही एक घटना बागपत से सामने आई है जहां पर एक महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है ऐसे में महिला परेशान होकर आत्महत्या कर लेती है और एक सुसाइड नोट भी लिखती है दरअसल इस तरह की घटना आए दिन हमें देखने को मिलती है जो कि यह दर्शाती है कि आज के समय में मानव पूरी तरह से नहीं बदला लेकिन कहीं ना कहीं दहेज का कीड़ा दहेज की सीमा को से अंदर ही अंदर खोखला करती जा रही है।
दरअसल एक ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के बागपत से सामने आई है जहां पर मनीषा नाम की महिला को दहेज के नाम पर मर मर जाता था उसे प्रताड़ित किया जाता था जिसे परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली है रानी की बात तो यह रही कि मैं लैंड सुसाइड नोट कागज के साथ-साथ अपने शरीर पर मारकर से भी लिखो इतना ही नहीं उसने 3 मिनट का वीडियो भी बनाया जिसमें उसने अपने पति ससुराल वालों के नाम भी लिए जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करती है वही आपको बता दे की मनीषा की शादी 26 नवंबर 2030 को गौतम बुध नगर के निवासी कुंदन के साथ हुई थी और दिल्ली नगर निगम में वह कर्मचारी था शादी में अपनी हैसियत से अधिक 20 लख रुपए खर्च किए गए और दहेज में बुलेट जैसी मोटरसाइकिल दी गई लेकिन ससुराल वालों की मांग थी कि वह मनीषा कर लेकर आए लेकिन मनीषा के पिता ने अपनी बेटी की शादी में अधिक से अधिक दिया लेकिन फिर भी मनीषा की ससुराल वालों की मांगों पूरा नहीं करने पर मनीषा को शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न देना ससुराल की तरफ से शुरू कर दिया।जिसके बाद मनीषा अपने मायके वापस आ गई।
सुसाइड नोट और वीडियो में बयां किया दर्द
मनीषा ने मरने से पहले अपने बाएं हाथ और पैर पर मार्कर पेन से सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने बताया कि पति कुंदन ने उसे रोज पीटा, कमरे में बंद रखा, और भूखा-प्यासा रखा. उसने लिखा कि कुंदन ने मेरे जीने की वजह छीन ली. इसके अलावा, तीन पन्नों के कागजी सुसाइड नोट में उसने ससुराल वालों (पति कुंदन, ससुर किशन कुमार, सास राजेश देवी, और देवर दीपक व विशाल) पर गंभीर आरोप लगाए।मनीषा ने वीडियो में बताया कि ससुराल में उसे बिजली का करट दिया गया और गर्भपात के लिए दवा दी गई, जिससे उसका बच्चा खत्म हो गया।
तलाक का दबाव और पंचायत
परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले कुंदन और उसके परिवार वाले तीन गाड़ियों में रठौड़ा पहुंचे और पंचायत के दौरान मनीषा के परिवार को तलाक देने और मारने की धमकी दी. तेजवीर ने बताया कि कुंदन तलाक के लिए तैयार था, लेकिन मनीषा ने शादी के सामान और खर्च वापस करने की शर्त रखी थी. तलाक की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही मनीषा ने 15 जुलाई की रात जहरीला पदार्थ निगल लिया और 16 जुलाई की सुबह वह मृत पाई गई।