मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने किया समपार व स्टेशन निरीक्षण

*संरक्षा मानकों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश*
*गोंडा*
गोण्डा पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने वृहस्पतिवार को गोण्डा जंक्शन से सुभागपुर स्टेशन के मध्य स्थित समपार संख्या 160ए व सुभागपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ शाखा अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने समपार पर उपलब्ध बूम लॉकिंग, सेफ्टी चेन, पटाखा, संकेत व हैण्ड टॉर्च आदि उपकरणों की स्थिति की जांच की। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात गेटमैन से आपात स्थितियों, जैसे फाटक टूटने या फेल होने की दशा में अपनाई जाने वाली संरक्षा प्रक्रियाओं की जानकारी ली और सुभागपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, प्लेटफॉर्म, सुरक्षा एवं संरक्षा व्यवस्था, फुट ओवर ब्रिज, संरक्षा परिपत्र और परिवाद रजिस्टर का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक सुझाव दिए।
निरीक्षण के अगले चरण में अग्रवाल इटियाथोक स्टेशन पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइंट व क्रॉसिंग समेत यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया और संरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही इटियाथोक से बलरामपुर के मध्य समपार संख्या 142सी का अवलोकन कर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी, सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर, विद्युत अभियंता, वाणिज्य प्रबंधक, सहायक मंडल अभियंता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।