बिहार
भोजपुर में एक ऐसा कांड हुआ है जो की एक मासूम की आंखों के सामने हुआ है

बिहार के भोजपुर जिले में एक ऐसी दर्दनाक घटना हुई 32 साल के धर्मेंद्र कुमार अपने दोस्त राजकुमार और उनके बेटे जो के राजकुमार से 7 साल छोटा था उसके साथ आरा स्टेशन जा रहे थे पदमाशों ने रास्ते में उन पर गोलियां चला दी और अंजाम बहुत ही बुरा हुआ धर्मेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई धर्मेंद्र कुमार का दोस्त राजकुमार घायल हो गया लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह थी 7 साल का बच्चा बच गया वह भी बाल बाल बचा उस मासूम बच्चे ने जो के 7 साल का था उसने अपनी आंखों के सामने खून गोलियां और डर दिखा लेकिन बच्चा कुछ भी नहीं बोला था बस खड़े होकर चुपचाप देखता रहा डर की वजह से यह घटना हम सबके लिए एक सबक है इंसाफ की जरूरत है ताकि कोई भी मासूम बच्चा ऐसा मंजर ना देखे कभी भी