भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्मशताब्दी वर्ष पर मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

गोण्डा
भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।वही
सभी विजयी प्रतिभागियों को जिला पंचायत सभागार में प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद् अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह एवं सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राम चन्द्र तथा प्रो० रवीन्द्र कुमार, प्राचार्य द्वाराकाव्य प्रतियोगिता में आराध्या मिश्रा, आचार्य नरेन्द्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बभनान, गोण्डा प्रथम स्थान, एकता तिवारी, श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज, गोण्डा द्वितीय स्थान तथा अम्बुज, भारतीय इण्टर कालेज, कटरा बाजार, गोण्डा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वही
जिला स्तरीय निबन्ध एवं भाषण प्रतियागिता में शिवम तिवारी, कन्हैया लाल इण्टर कालेज, गोण्डा प्रथम स्थान, वन्दना शुक्ला, तुलसी स्मारक इण्टर कालेज, परसपुर, गोण्डा द्वितीय स्थान एवं मनोज वर्मा, राजकीय इण्टर कालेज, गोण्डा तृतीय स्थान पर रहें। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानसी कैलाश नाथ पाण्डेय, आचार्य नरेन्द्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बभनान, गोण्डा, आर्यन पाठक, श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज, गोण्डा द्वितीय स्थान तथा आनन्द वर्मा, आचार्य नरेन्द्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बभनान, गोण्डा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5000 एवं 3000 एवं 2000, भाषण-प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 10000 एवं 5000 एवं 2500 तथा जनपद स्तरीय एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 10000 एवं 5000 एवं 2500 के पुरस्कार धनराशि का चेक जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया।.