जानकारी
भारत पर हमला करने आए एक पाकिस्तानी पायलट को भारतीय सेना ने पकड़ लिया

भारतीय सेना ने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी पायलट को कथित तौर पर हिरासत में लिया है। ये पायलट पाकिस्तानी वायुसेना के JF-17 लड़ाकू विमान में सवार था। इस लड़ाकू विमान को भारत ने मार गिराया था।
बताया जा रहा है कि इस पायलट को राजस्थान के लाठी से पकड़ा गया है। पायलट को एक सीक्रेट जगह पर ले जाया गया है। जहां उससे पूछताछ जारी है। भारतीय अधिकारियों ने अभी तक पायलट की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
लेकिन माना जा रहा है कि वे पाकिस्तानी वायुसेना का वरिष्ठ अधिकारी भी हो सकता है। खबर ये भी आ रही है कि JF-17 विमान का एक और पायलट भारत की सीमा में गिरा है। जिसकी तलाश जारी है।