अंतरराष्ट्रीय
भारत ने UNGA में अफगानिस्तान प्रस्ताव पर वोट से परहेज़ किया

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में अफगानिस्तान पर जर्मन मसौदा प्रस्ताव पर भारत ने मतदान से दूर रहने का निर्णय लिया। इस प्रस्ताव का समर्थन 116 देशों ने किया, 2 ने विरोध जताया, जबकि 12 देशों ने मतदान से परहेज़ किया, जिनमें भारत भी शामिल था ।
भारत का कहना है कि प्रस्ताव में दंडात्मक उपाय और पैनल स्टेटस जैसे खंड इसके विदेश नीति हितों से मेल नहीं खाते। इससे संकेत मिलता है कि भारत विचारशील संतुलन पर टिका हुआ है—जहां एक ओर मानवीय दृष्टिकोण है, वहीं सैन्य विकल्पों या एकतरफा कार्रवाई से बचा जा रहा है। इससे भारत की कूटनीतिक स्वतंत्रता और विवेकपूर्ण अंतरराष्ट्रीय भूमिका भी उजागर होती है।