भारत ‘अच्छा ट्रेडिंग पार्टनर नहीं’, 24 घंटे में नए टैक्स लगाएंगे… डोनाल्ड ट्रंप की नई गीदड़भभकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ व्यापार युद्ध और तेज करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि भारत पर बहुत बड़े स्तर पर नए टैरिफ लगाए जाएंगे और यह फैसला अगले 24 घंटे में लागू हो सकता है. ट्रंप का आरोप है कि भारत रूस से लगातार तेल खरीद रहा है, जिससे यूक्रेन युद्ध में रूस को मदद मिल रही है.
रूसी तेल बना बहाना, अमेरिका से नाराज ट्रंप
CNBC से बातचीत में ट्रंप ने कहा, ‘भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है. हमने उस पर 25% टैरिफ लगाया था, लेकिन अब मैं इसे बहुत ज्यादा बढ़ाने वाला हूं, क्योंकि वे रूसी वॉर मशीन को फ्यूल दे रहे हैं. हम भारत के साथ थोड़ा व्यापार करते हैं, लेकिन वे हमसे बहुत ज्यादा कमाते हैं
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने लिखा, ‘भारत रूस से भारी मात्रा में तेल खरीद कर उसे ग्लोबल मार्केट में मुनाफे के लिए बेच रहा है. इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि यूक्रेन में कितने लोग मर रहे हैं. इसलिए मैं भारत पर टैक्स बहुत ज्यादा बढ़ाने जा रहा हूं.’
भारत का करारा जवाब – अमेरिका खुद रूस से कर रहा व्यापार
भारत सरकार ने ट्रंप के आरोपों को राजनीतिक और बेबुनियाद बताया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने बयान जारी कर कहा कि यूक्रेन युद्ध के बाद जब वेस्टर्न देश अपनी ऊर्जा जरूरतें पूरी करने में लगे थे, तब भारत ने रूसी तेल की ओर रुख किया. MEA ने कहा, ‘उसी समय अमेरिका ने खुद भारत को रूसी तेल खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया था ताकि ग्लोबल एनर्जी मार्केट में स्थिरता बनी रहे.’
सरकार ने अमेरिका और यूरोपीय देशों का दोहरा चरित्र भी उजागर किया. विदेश मंत्रालय ने बताया कि 2024 में EU ने रूस से €67.5 अरब का व्यापार किया, जिसमें €17.2 अरब की सर्विस ट्रेड शामिल है. EU ने रिकॉर्ड 16.5 मिलियन टन रूसी LNG भी खरीदा. वहीं अमेरिका ने रूसी यूरेनियम, पैलेडियम, और उर्वरक भी आयात किए हैं.
MEA ने साफ कहा, ‘ऐसे में केवल भारत को टारगेट करना अनुचित और पक्षपाती है. भारत एक बड़ी अर्थव्यवस्था है और अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा