भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिया नीतीश मंत्रीमंडल से इस्तीफा, आया राजनीती भूचाल
बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नीतीश कुमार के मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने की पेशकश किया है. बता दे दो दिन पूर्व मोदी नीतीश को मोदी ने लाडला मुख्यमंत्री बताया था वही कल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से नीतीश कुमार ने मुलाक़ात किया था. इन घटनाक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष का मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने से बिहार की राजनीती में भूचाल आ गया है.
इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल ने क्या कहा
मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत है कि एक मंत्री एक पद। इसलिए मैं आज मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। मंत्री पद से आज मैं इस्तीफा दूंगा और एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के मुताबिक, मैं अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाऊंगा।’ अब मंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद दिलीप जायसवाल फिलहाल बिहार बीजेपी के अध्यक्ष के पद पर रहेंगे।
बिहार में कैबिनेट विस्तार की अटकले तेज
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की है। सूत्रों के अनुसार अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति मिली तो बजट सत्र से पहले ही 27 फरवरी को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।
कैबिनेट विस्तार पर मुख्यमंत्री लेंगे फैसला – दिलीप जायसवाल
बिहार में चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का यह विस्तार काफी अहम माना जा रहा है। कैबिनेट विस्तार को लेकर मीडिया के सवालों पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि मंत्रिपरिषद के विस्तार के बारे में मुख्यमंत्री को फैसला लेना होता है। इसपर फैसला वहीं लेंगे।