अन्यउत्तर प्रदेशजानकारी
ब्रजघाट पुल पर काफी देर बैठने के बाद एक युवती गंगा में कूद गयी

अमरोहा के गजरौला में ब्रजघाट गंगा पुल से गंगा में कूदी युवती को गोताखोरों ने बचा लिया। सूचना पर गए पुलिसकर्मी युवती को अपने साथ ले गए।
उसके परिवार वालो को बुलाया गया। जिनके साथ युवती को भेजा जा रहा है।
घटना सुबह 8.30 बजे की है।
वहां मौजूद लोगो ने और हापुड़ जिले के ब्रजघाट गंगा तट पर मुस्तैद गोताखोरों ने बताया कि एक युवती ब्रजघाट गंगा पुल की हादसे से बचाने के लिए बनाई लोहे की जाली पर चढ़ी। फिर कुछ मिनट तक बैठने के बाद युवती ने गंगा में छलांग लगा दी।