क्राइम
बुग्गावाला हरिद्वार बाइक की चाबी न देने पर पति ने पीट-पीटकर की थी पत्नी की हत्या

कातिल इरशाद को पुलिस ने 36 घंटे के भीतर दबोचा सिर फर्श पर पटककर की गई थी विवाहिता की हत्या कांड कर नशेड़ी पति हो गया था मौके से फरार पति सहित कुल 10 पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज विवाहिता की हत्या का यह प्रकरण थाना बुग्गावाला क्षेत्र के बन्दरजूड गांव का है जहां मारपीट में घायल होने का कारण हुई विवाहिता की मौत मामले मृतका के भाई की शिकायत पर मुख्य आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष के कुल 10 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर वारदात कर मौके से फरार पति सहित अन्य आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सक्रिय मुखवीर तन्त्र की मदद से भागने की फिराक मे खड़े आरोपी पति को जाल बिछाकर कुड़कावाला तिराह से दबोचा लिया। पकडा गया आरोपित- इरसाद पुत्र शफक्कत निवासी ग्राम बन्दरजूड थाना बुग्गावाला हरिद्वार