Meerut: दिनदहाड़े चोरों ने अलमारी तोड़कर करीब 12 लाख रुपये के सोने के गहने और नकदी की चोरी

मेरठ में परतापुर थानाक्षेत्र के मेरठ साउथ स्टेशन से सटे कार गैराज संचालक शाहबाज पुत्र अनीस् के मकान से चोरों ने दिनदहाड़े 11 तोले सोने के आभूषण और एक लाख की नगदी सहित 12 लाख का माल साफ कर दिया।
वारदात के समय पूरा परिवार नीचे बैठकर खाना खा रहा था चोर चोरी किए गए सामान को गेराज संचालक की बेटी के स्कूल के बैग में भरकर ले गए। ऊपर कमरे में पहुंची छोटे भाई की पत्नी ने बेड पर सामान बिखरा देख।
तो घटना की जानकारी हुई पीड़ित ने परतापुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।भूड़बराल निवासी अनीश का मेरठ साउथ स्टेशन के पीछे मकान है मकान के आगे दिल्ली रोड पर कार गैराज बना है।
अनीश के बेटे आमिर, शाहाबाज़् और शोएब मिलकर गेराज चलाते हैं। सुबह 11 बजे अनीश, अनीश की पत्नी महरूनीसा, बड़े बेटे आमिर उसकी पत्नी साजिया, शाहबाज उसकी पत्नी फरहाना और छोटा बेटा शोएब पत्नी महविश मकान के प्रथम तल पर अपने कमरों मे खाना खा रहे।
इसी दौरान मकान के मुख्य दरवाजे से सटे जीने से चोर ऊपर की मंजिल पर पहुंचे और कमरे की अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने के 6 कंगन, पांच अंगूठी, गले का सेट, नाक की लॉन्ग, माथे का टीका, सोने की चेन और लॉकेट सहित एक लाख रूपये की नगदी चोरी कर ले गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी से चोरों की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।