बिहार पुलिस का चोर दरोगा हुआ गिरफ्तार , जहां थी पोस्टिंग वही की चोरी

बिहार पुलिस के एक दरोगा की खबर पढ़कर आप हैरान हो जायेंगे. एक दरोगा कों अपने ही थाने से जीप चोरी करवाने के आरोप में दरोगा जी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है मामला ?
दरअसल यह मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है. जहां मटिहानी थाने से बीते दिनों एक जीप की चोरी हुई थी. बाद में जांच में दारोगा की करतूत सामने आई. फिर दारोगा सहित थाने के प्राइवेट ड्राइवर और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कैसे दिया चोरी की घटना कों अंजाम ?
बता दें की बीते 7 फरवरी की सुबह में मटिहानी-बेगूसराय सड़क पर बदलपुरा के समीप कमांडर जीप ने दो छात्रों को कुचल दिया था. जिसमें से एक छात्रा रामपुर बसवन निवासी बबलू ठाकुर की पुत्री सिम्मी कुमारी की मौत हो गई थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने टक्कर मारने वाले कमांडर जीप (BR9B-9787) और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया था. जांच में ड्राइवर के नाबालिग पाए जाने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया. जबकि जीप को जब्त कर मटिहानी थाना परिसर लगा दिया गया था. टक्कर मारने वाली इसी जीप पर हादसे में हताहत हुई दोनों छात्राओं की साइकिल भी लदी थी.
टक्कर मारने वाली जीप अच्छे कंडीशन में थी. साथ ही इस हादसे में एक छात्रा की मौत भी हो चुकी है. मतलब केस गंभीर हो चुका था. ऐसे में थाने में तैनात दारोगा, थाने की गाड़ी को चलाने वाले प्राइवेट ड्राइवर सहित दो अन्य ने इस जीप को गायब करने की साजिश रची.
इसके बाद 27 फरवरी की रात में पुलिस पदाधिकारी सुजीत कुमार, मटिहानी के रहने वाले कारी सिंह एवं भानु सिंह तथा मटिहानी थाना के प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर कैंपस में पहुंचा। वहां लगी अच्छी जीप को हटा दिया और उसके स्थान पर कबाड़ी से लाकर एक कमांडर जीप लगा दी गई तथा उसमें भी गाड़ी के नंबर का बोर्ड भी लगा दिया गया।
आरोपी दरोगा समेत उसके तीनों सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है
सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन ने कहा कि SI सुजीत कुमार सहित उसके तीनों सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है। उस पर विभागीय कार्रवाई चलाई जाएगी। मामले की जांच-पड़ताल चल रही है। दोषियों को जेल भेजा जाएगा। जीप मालिक बागडोव निवासी रुपेश सिंह की भी इस मामले में संलिप्तता है। ड्यूटी पर तैनात कर्मी के अलावा सभी अन्य पहलुओं पर भी जांच चल रही है।