बाबा दुखहरण नाथ फलाहारी सेवा समिति द्वारा लगाया गया स्टॉल

*गोंडा*
गोंडा जिले में कजरी तीज के पावन पर्व पर सरजू घाट से जल लेकर कांवड़ियों ने बाबा दुखहरणनाथ मंदिर पर जल अभिषेक के लिए लाखों की भीड़ कतार में लगी रही। कांवड़ियों की सेवा करने के लिए लालपुर चंद्रभान पड़ाव निकट हारीपुर लखनऊ रोड पर बाबा दुख हरण नाथ फलाहारी सेवा समिति द्वारा पंडाल लगाया गया जिसमें फलाहारी साबूदाने का खीर,साबूदाना मूंगफली, फलाहारी आलू, नींबू की चाय, दूध की चाय ,और फल आदि श्रद्धालुओं को वितरण किया गया।और श्रद्धालुओं के लिए नहाने के लिए झरने की पानी की व्यवस्था और वाइब्रेटर की मशीन की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में शिव शंकर सोनी, संतोष सोनी, रवि सोनी, अमित सोनी, आयुष सोनी, सोम सोनी, देवेंद्र सोनी , दीपक मराठा,दिनेश मिश्रा, माया सोनी ,आरती सोनी , रंजना सोनी, ममता सोनी, सरगम सोनी, आंचल सोनी सहित अन्य लोग कांवड़ियों की सेवा की करने में जुटे रहे।