बस्ती में अधिवक्ता का अपहरण कर हत्या किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने कलमबंद हड़ताल करते हुए न्यायिक कार्य से विरक्त रहे

गोण्डा
बस्ती जनपद में अधिवक्ता का अपहरण और हत्या की घटना दुखद और घोर निन्दनीय है। प्रदेश सरकार में आये दिन अधिवक्ताओं पर हमले और हत्या की घटनायें हो रही हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार को अति शीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना चाहिए। जिसकी मांग प्रदेश के अधिवक्ता बराबर करते चले आ रहे हैं।उक्त सम्बोधन सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्र ने बस्ती जनपद में अधिवक्ता की हत्या के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के दौरान कही।
जनपद बस्ती में अधिवक्ता का अपहरण और फिर हत्या जैसी नृशंस घटना पर सैकड़ों आक्रोशित अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी,महामंत्री संजय कुमार सिंह, सिविल बार एसोसिएशन महामंत्री मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में और संयुक्त मंत्री रमेश चौबे के संचालन में कलेक्ट्रेट परिसर से निकल कर दीवानी परिसर होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर ब जनपद बस्ती के मृतक अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव के परिवार को सुरक्षा,दोषियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही,आर्थिक सहायता पचास लाख रुपये की और परिवार के एक सदस्य को नौकरी साथ-साथ अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम शीघ्र लागू करने की मांग जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से की है।अवध टैक्स बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित कुमार गर्ग ने कहा कि घटना ह्रदय विदारक है।एडवोकेट एक्ट शीघ्र लागू किया जाना चाहिए। उक्त जुलूस धरना प्रदर्शन में सुरेश प्रसाद पाठक,अतुल सिंह शैलेन्द्र,संतोषी लाल तिवारी, पंडित राकेश कुमार शर्मा,पूर्व अध्यक्षगण राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी,संगम लाल सिंह, यशी द्विवेदी, संगम लाल द्विवेदी, राम कृपाल शुक्ल,पूर्व महामंत्रीगण ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव पप्पू,सुरेश चंद्र तिवारी,सुनील कुमार पाण्डेय, रामू प्रसाद,अलंकार सिंह, अजय शंकर श्रीवास्तव बंटी,मनोज नीरज,धन लाल तिवारी,डी०पी०ओझा,मोरार जी दूबे,हिमांशु ओझा,मनोज सोमवंशी,महेश तिवारी आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।अधिवक्ता घटना के विरोध में कलमबंद हड़ताल पर रहे।