मेरठ
बदमाशों ने किया युवक का दिनदहाड़े अपहरण

कंकरखेड़ा में नेशनल हाईवे- 58 पर कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया। घटना के समय वहां काफी लोग थे। किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की।
घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की जानकारी के बाद परिवार वालो के होश उड़ गए। थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव निवासी राजेंद्र ने शुक्रवार रात पुलिस को बताया की उनका बेटा शिवम(24) शुक्रवार सुबह दस बजे गांव से कंकरखेड़ा के लिए निकला था।
जब रात तक युवक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालो को चिंता हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में युवक की तलाश की थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।