उत्तर प्रदेश
फैजाबाद से आ रही आजमगढ़ डिपो सरकारी बस डिवाइडर में जाकर टकराई

अयोध्या
अयोध्या क्षेत्र के दर्शन नगर मुरली मार्केट में कल दिनांक 14/07/2025 रात्रि लगभग 2:25 में फैजाबाद से आ रही आजमगढ़ डिपो सरकारी बस गाड़ी UP78KN2051डिवाइडर में जाकर जोरदार टक्कर मारी सूत्रों के अनुसार पता चला कि गाड़ी ड्राइवर काफी स्पीड में था नींद आने कारण वह डिवाइडर में जाकर लड़ा जिससे चार से पांच लोग लगभग घायल हो गए किसी के मुंह से खून आ रहा था किसी के सर से खून आ रहा था दर्शन नगर के रहने वाले रत्नेश जायसवाल डॉक्टर शहीद की क्लीनिक खुलवाकर यात्रियों का उपचार कराया।