प्रोन्नत चकबंदी कर्ताओं का छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

गोण्डा
चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर मण्डल के नव प्रोन्नत चकबंदी कर्ताओं का छ दिवसीय प्रशिक्षण निरीक्षण भवन गोण्डा के सभागार में सम्पन्न हुआ, जिलाधिकारी नेहा शर्मा के मार्गदर्शन में गठित टीम में उप संचालक चकबंदी / मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रसाद, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी देवेन्द्र सिंह, चकबंदी अधिकारी सुधीर राय, लवलेश मिश्रा, राजकुमार, के अलावा श्रीकांत गौड़, जितेंद्र वर्मा, प्रीतम कुमार वर्मा, अखिलेश पांडेय, सर्वेश कुमार शुक्ला आदि ने जोत चकबंदी अधिनियम, उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 , उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956, के साथ ही सर्वे कार्य, व अभिलेखों के बाबत विस्तृत जानकारी दी गयी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रसाद ने नव प्रोन्नत चकबंदी कर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा गाँव समाज की भूमि सुरक्षित रहे इसके लिए सतर्क रहे,
समापन व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीकांत गौड़ ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जनपद गोण्डा के अखिलेश कुमार तिवारी, हरताली, किशोर कुमार, मनीराम, मो जावेद, शारदा प्रसाद, शिवबालक, राकेश कुमार शुक्ला, जनपद बहराइच के राजकुमार, खुशी राम, ज्ञानेंद्र प्रसाद अनिल कुमार त्रिपाठी, मनीराम, जनपद बलरामपुर के गजेंद्र कुमार मिश्रा, दशरथ लाल ने प्रशिक्षण प्राप्त किया बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी देवेंद्र सिंह ने प्रमाण पत्र वितरण के साथ ही पूर्ण निष्ठा से कार्य सरकार करने निर्देश दिया