मेरठ
प्रमोद तिवारी ने कहा योगी करते रहते हैं यूपी की तारीफ !

मेरठ डेस्क सदिया
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी द्वारा ठोक दूंगा, मिट्टी में मिला दूंगा जैसे शब्द क प्रयोग किया जाता हैं। भाजपा का कभी लोकतंत्र में विश्वास ही नहीं रहा इसलिए ही योगी ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं।
ये जिसके साथ रहते हैं उसी की गाते हैं। प्रमोद तिवारी ने ऐलान किया कि बुधवार को कांग्रेस की ओर से महंगाई के खिलाफ मंडल स्तरीय प्रदर्शन रहेगा।
तिवारी ने कहा कि भजपा नफरत की राजनीति करती है।कांग्रेस मुहब्बत की दुकान खोलती है। गुजरात में प्रधानमंत्री के बयान पर बोले कि वहां की धरती महात्मा गांधी के लिए जानी जाती है जबकि वहां भाजपा द्वारा गोडसे की विचारधारा को बढ़ाया जा रहा है।