प्रधानमंत्री के आवाहन पर स्वतन्त्रता दिवस से पूर्व गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने निकाली तिरंगा यात्रा

*गोण्डा*
आजादी के पावन महापर्व “स्वतंत्रता दिवस” के अवसर पर मा० प्रधानमंत्री जी के आह्वान हर_घर_तिरंगा_अभियान के तहत रविवार को गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा अपने गौरा विधानसभा के गौरा चौकी से हथियागढ़ तक हजारों वाहनों के भव्य काफिले के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को अपने-अपने घरों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया।
जन-जन के उत्साह, जोश और देशभक्ति के अद्भुत संगम से यह यात्रा ऐतिहासिक रुप लिया। पूरी यात्रा में हर ओर सिर्फ़ तिरंगे की शान, भारत माता के जयकारे और देशभक्ति के गूंजते नारों ने यात्रा की भव्यता को और अधिक शोभायमान बना दिया। इस अवसर पर विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा ने कहा कि
आइये संकल्प लें आजादी के इस महापर्व के अवसर पर अपने-अपने घरों पर हम सभी तिरंगा लगाकर महापर्व की भव्यता को और उत्साह तथा उल्लास से मनायेंगे।
आप सभी सम्मानित कार्यकर्ता बंधुओं एवं क्षेत्रवासियों के अभूतपूर्व समर्थन और आत्मीय सहभागिता से यह यात्रा एक जनआंदोलन का स्वरूप ले सकी। आप सभी का मैं हृदय की गहराइयों से कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूँ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे नीरज पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बभन जोत, श्रवण शुक्ल, पप्पू शुक्ला, इंद्र बहादुर वर्मा, शोहरत वर्मा, राकेश भारती, रामपुर वर्मा प्रधान, रामबाबू मिश्रा, विक्रम प्रसाद, फूलचंद मौर्य प्रधान, मनीष पांडे, राकेश भारती, रामसेवक गौतम, रक्षा राम वर्मा प्रधान, भगवान दिन मिश्रा प्रधान, रोहित भारती, कैलाश गुप्ता, सूर्य प्रकाश वर्मा, अरविंद मौर्या प्रधान, रामखेलावन वर्मा प्रधान, आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।