प्रत्यक्षदर्शी कमल भंडारी बोला : हाथ जोड़े भी नहीं बचे नितिन, पार्षद चिंटू ने छत से चला दी गोली; घटना कैमरे मे

’मैंने दो बार डोरबेल बजाई। पार्षद चिंटू बालकनी में आया, मैंने उसके हाथ भी जोड़े लेकिन उसने छत से ही फायर कर दिया। पूरे कांड की वीडियो रिकॉर्डिंग उसी के कैमरे में मौजूद है। मैंने पुलिस को सारी सच्चाई बता दी है…’’ यह कहते हुए कमल भंडारी भावुक हो गया। वह बार-बार अपने दोस्त नितिन की हत्या को याद कर सिहर उठता।
डहरिया निवासी कमल भंडारी ने कहा कि पार्षद अमित बिष्ट का बेटा जय और नितिन दोस्त थे और उसकी चिंटू से पहले से जान पहचान थी। गौलापार से लौटते समय जय से मुलाकात करने के लिए उन्होंने अपनी स्कूटी पार्षद के घर की ओर मोड़ ली। घर के सामने जाकर मेन गेट पर लगी डोरबेल को बजाई तो कोई नहीं आया। दूसरी बार घंटी बजाने पर चिंटू हाथ में बंदूक लिए बालकनी में खड़ा था। साथ में जय भी था।
कमल के अनुसार चिंटू को देखकर उसने हाथ जोड़कर अभिवादन किया लेकिन उसने दरम्वाल गैंग का नाम लेते हुए फायरिंग कर दी। पहली गोली से दोनों बच गए। फिर नितिन ने हाथ जोड़कर अपने बारे में बताया लेकिन फिर भी चिंटू ने फायरिंग की। इसके बाद मैं पैदल और नितिन स्कूटी से भागा। इस पर चिंटू ने नीचे आकर नितिन को निशाना बना लिया। बकौल कमल उसने नितिन को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा। बाप-बेटे हाथ में हथियार लेकर पीछे से आने लगे तो वह भागकर घर चला गया। घर में ही उसे नितिन की मौत की जानकारी मिली।



