प्रकृति प्रेम केवल एक भावना नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी- मंशूभाई जी

*जुलाई में मणिप्राण संगठन ने मनाया प्रकृति प्रेम दिवस, किया वृक्षारोपण”
गोसाईगंज अयोध्या। मणिप्राण संगठन द्वारा आयोजित “प्रकृति प्रेम दिवस” का आयोजन इस बार ‘माउंट एवरेस्ट जी.वी. पब्लिक स्कूल’, नगहरा, गोसाईगंज, ज़िला अम्बेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) में किया गया। यह विशेष दिवस मानव समाज में जीव-जंतुओं, पेड़-पौधों एवं पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम और संरक्षण की भावना जागृत करने हेतु प्रतिवर्ष मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से हुई, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों अनन्या मिश्रा, शगुन गुप्ता, सृष्टि वर्मा, अरव मिश्रा, रेहान खान, अंश त्यागी, नैन्सी कुमारी, आराध्य यादव आदि ने सहभागिता करते हुए पौधे रोपे।
इस अवसर पर मणिप्राण संगठन के अध्यक्ष मंशूभाई ने कहा कि “प्रकृति प्रेम केवल एक भावना नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। पेड़-पौधों के संरक्षण से ही जीवन का संतुलन बना रह सकता है। हमारा संगठन हर उस व्यक्ति को नि:शुल्क पौधे उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है जो वृक्षारोपण में रुचि रखता है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसका पालन-पोषण करे।” कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान अयोध्या की सहभागिता भी रही।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं श्री राम लौट वर्मा, सौरभ वर्मा, शिवम वर्मा, रिंकी, अर्चना, पिंकी आदि उपस्थित रहे और उन्होंने भी वृक्षारोपण को प्रेरणादायक बताया।