पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबन्धक गोरखपुर ने गोंडा जंक्शन स्टेशन सहित प्रमुख जगहों का निरीक्षण किया

गोण्डा
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार गोरखपुर का गोंडा में आगमन हुआ जिन्होंने गोंडा यार्ड के उन्नयन के संदर्भ में गोंडा यार्ड ,आर ओ एच,डीजल लोको शेड एवं गोंडा जक्शन से गोंडा कचहरी तीसरी लाइन के परिपेक्ष में विस्तृत निरीक्षण किया जिससे स्थानीय जंक्शन पर आने जाने वाली गाड़ियों का परागमन निर्बाध रूप से किया जा सके और गाड़ियों का संचालन सुगमता पूर्वक किया जा सके निरीक्षण पश्चात प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने स्टेशन स्थित वी आई पी कक्ष में स्टाफ के साथ एक सेमिनार बैठक के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों समस्या एवं सुझाव सुने , तथा निर्देश दिए कि सभी विभाग एक दूसरे से समन्वय के साथ कार्य करें , परिचालन में किसी भी तरह का शर्ट कट न अपनाए स्टेशन पर कार्यरत विभिन्न विभाग के पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कर के लिए मनोबल बनाए रखना और अन्य स्टाफ को प्रेरणा के लिए प्रशस्ति पत्र देते के साथ एक हजार.रुपया नगद पुरस्कार राशि प्रदान की , उपरोक्त में कार्यक्रम में मंडल परिचालन प्रबंधक ने क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह ,सहायक मंडल इंजीनियर विशेष ,सहायक मंडल इंजीनियर लाइन , ट्रैफिक इंस्पेक्टर, के एल यादव प्लैटफॉर्म निरीक्षक ,रेसुब पोस्ट प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह आदि अन्य विभाग के पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।