पूर्वी चंपारण पुलिस को मामू क़ह कर चैलेंज देने वाली चोरनी पकड़ी गई, जानें डिटेल.. ……………पूर्वी चंपारण पुलिस अपराधियों के मामा नहीं बल्कि बाप है, पत्र वायरल कर पुलिस को चैलेंज करने वाली चोड़नी पकड़ लिया गया है.

बताते चलें कि सोशल मीडिया से लेकर खबरों की दुनिया मे मोतिहारी पुलिस की किरकिरी करने वाली एक पत्र खूब वायरल हुई थी। जिसमे दिनदहाड़े चोरी की वारदात के बाद पुलिस के नाम एक पत्र लिखा गया था जिसमे पुलिस को आई लव यू पुलिस मामा लिखने के साथ ही पकड़ने की चुनौती दी गई थी और साथ ही यह भी लिखा गया था कि आठ घरों में चोरी कर लिए है और दो घरों में चोरी करना है, दम है तो रोक लो।कथित चोरी को सच साबित करने के लिए चोरी भी फिल्मी अंदाज में किया गया था। एक तरफ दो सप्ताह के अंदर एक ही गाँव मे आठ चोरी की वारदात और ऊपर से पुलिस को मामू बनाने वाली तंज सुनकर और देखकर मोतिहारी पुलिस के लिए यह साबित करना चुनौती बन गया था कि वो चोर का मामू है या बाप।
सात घरों में हुए चोरी की घटना के बाद पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात खुद बड़का गाँव मे जाकर ग्रामीणों को भरोसा दिया था कि चोर को जल्द पकड़ लिया जायेगा पर एसपी के जाने के बाद फिर से आठवीं चोरी की घटना सचमुच में चुनौती ही थी जिसे मोतिहारी पुलिस ने शिद्दत से स्वीकार कर लिया और जब मामले की तहकीकात शुरू किया तो शुरुआती कुछ घंटे में भी मामू वाली चोरी की घटना संदेहास्पद दिखने लगी। जांच जब आगे बढ़ने लगा तो घर मे रहने वाली लड़की ही चोर निकली,हालांकि उसे चोर भी कहना सही नही होगा क्योंकि जो भी गहना जेवरात के चोरी होने की बात बताई गई थी वो सब घर में से ही बरामद हो गया। जिस रजिस्टर से पन्ना फाड़कर पुलिस को आई लव यू मामा लिखा गया था वो रजिस्टर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। महज 24 घंटे में चोरी की वारदात पर से पर्दा हटाकर पुलिस ने ना सिर्फ पुलिस को मामू कहने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिया है बल्कि यह साबित भी कर दिया है कि मोतिहारी पुलिस चोर की मामा नही बाप है।