अन्य
पिरान कलियर धनौरी के पास गंगनहर में डूबकर लापता हुए युवक की तलाश में जुटी जल पुलिस….

गढ़वाल मंडल प्रभारी रुड़की पिरान कलियर धनौरी के पास गंगनहर में डूबकर लापता हुए दो युवकों तलाश में जल पुलिस ने बोट की मदद से गंगनहर में सर्चिंग अभियान चलाया। धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि धनौरी के पास गंगनहर में 2 मार्च को 18 वर्षीय उवेश निवासी मालपुर तेतरा थाना जरीफ नगर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश नारियल पकड़ते हुए डूबकर गंगनहर में लापता हो गया।वही 23 फरवरी को 22 वर्षीय दिपक शर्मा पुत्र राजकुमार निवासी पिण्डरा बागड़ी जिला बलिया उत्तर प्रदेश डूबकर लापता हो गया।बृहस्पतिवार को जल पुलिस, बोट और कलियर पुलिस टीम के साथ अभियान चलाकर दो युवकों के शव की तालाश की जा रही है।