अयोध्या-मंडल
पार्षद सुलतान अंसारी ने 15वें साल भी राखी बंधवाकर पेश की भाईचारे की मिसाल

*अयोध्या में सजी साम्प्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल*
*स्वराज इंडिया।*
अयोध्या। अविराम दास वार्ड नंबर 1 के सम्मानित पार्षद सुलतान अंसारी ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक बार फिर भाईचारे और आपसी प्रेम की मिसाल पेश की। लगातार 15वें वर्ष मोहल्ला कजियाना मुराई टोला की हिन्दू बहन आरती सोनकर ने उनके हाथ पर रक्षा सूत्र बांधा। यह परंपरा वर्षों से दोनों परिवारों के बीच विश्वास, अपनापन और सामाजिक एकता का प्रतीक बनी हुई है।
पार्षद सुलतान अंसारी ने कहा कि “राखी का धागा सिर्फ कलाई नहीं, दिलों को भी जोड़ता है। यही अयोध्या की असली पहचान है।” मौके पर स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे और इस अनोखे बंधन को साम्प्रदायिक सौहार्द का सशक्त संदेश बताया।