पाकिस्तान का पूर्व प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा कठोर सजा काट रहा है अभी इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री सजा काटते समय उन्हें जो परेशानी आ रही है उन्होंने अपना X (Twitter पर एक बहुत ही भयानक संदेश भेजा है
इमरान खान ने कहा है कि मैं पाकिस्तान की सबसे कठोर सजा काट रहा हूं इस वक्त
मैं जिस पानी से नहाता हूं वह पानी नहाने लायक भी नहीं है उसमें से बदबू आती है
इमरान खान पर अभी फिलहाल में कई केस चल रहे हैं_तोशाखाना, Cipher Case, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार जैसे कैसो में जेल में बंद है उनके जो फैंस हैं और जो उनके सपोर्ट करते हैं उनका कहना है कि यह एक राजनीतिक साजिश हो सकती है और उनका कहना है कि जो आने वाला चुनाव है वह लड़ने से रोका जा सके इसलिए उन पर यह गंभीर आरोप लगाए गए हैं
आज इमरान खान जेल में बंद है लेकिन उनके पक्ष में आवाज बहुत उठ रही है पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री क्या वह दोषी है या उन पर एक राजनीतिक में फसाया गया है