परिषदीय विद्यालयों के मर्जर को लेकर वामपंथी दलों व यूपी खेत मजदुर यूनियन/किसान यूनियन ने छपिया ब्लाक पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

*गोंडा*
उत्तर प्रदेश व जिले में परिषदीय विद्यालयों के मर्जर (विलय) के विरोध में वामपंथी दलों व उप्र खेत मजदूर यूनियन, किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने सरकारी विद्यालयों के मर्जर के विरोध में नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एडीओ आईएसबी दिलीप वर्मा को तीन सूत्री मांगपत्र सौंपा। दिए गए मांगपत्र में उप्र में हजारों सरकारी परिषदीय विद्यालयों के मर्जर (विलय) करने का आदेश रद्द करने, रिक्त चल रहे शिक्षकों की भर्ती तत्काल शुरू करने,जर्जर विद्यालयों के भवन का निर्माण कराने, छात्र छात्राओं को बैठने के लिए हवादार कक्ष, बिजली, पंखे, छात्रों के बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय तथा खेलकूद के लिए ग्राउंड व खेल सामग्री की व्यवस्था करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य केपी पांडेय ने कहा की प्रदेश सरकार का यह कदम जनविरोधी है। विद्यालय बंद होने से तमाम छात्र छात्राएं शिक्षा से वंचित होंगे।प्रदर्शनकारियों ने 15 दिनों के भीतर मांगे न मानी जाने पर ब्लाक मुख्यालय पर अनिश्चिकालीन धरना देने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में भाकपा के पूर्व जिला सचिव कामरेड रघुनाथ, माकपा जिला कमेटी सदस्य आशीष सिंह, कामरेड अब्दुल गनी, किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष गिरजेश वर्मा, शहजाद अली, साधना देवी, जय प्रकाश, रामप्रकाश, भोलानाथ मौर्या आदि शामिल रहे।